फरीदाबाद के सेक्टर-10 और 11 की डिवाइडिंग रोड का मंत्री विपुल गोयल ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सृजन कार्यक्रमों में हो रहे हंगामे की घटनाओं पर चुटकी ली है। मंत्री ने कहा कि जो पार्टी विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई, उनके यहां ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है। नेता अब एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं।
गोयल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 13 सालों में कांग्रेस अपना संगठन तक हरियाणा में नहीं बना पाई है। राहुल गांधी पंचकूला में आए थे। जहां उन्होंने बोला कि हरियाणा में एक महीने में कांग्रेस अपना संगठन खड़ा कर देगी।
लेकिन आज कांग्रेस के कार्यक्रमों में इनके नेता आपस में ही हंगामा कर रहे हैं। आज कांग्रेस के साथ कोई जुड़ना नहीं चाहता है। कांग्रेस के नेता ही आपस में एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं।
मंत्री ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक राहुल गांधी के सामने बैठे हुए थे। लेकिन राहुल गांधी किसी को विपक्ष का नेता तक नहीं चुन पाए। जब राहुल गांधी हरियाणा में एक विपक्ष का नेता नहीं देकर जा सकते, तो संगठन क्या देंगे। कांग्रेस के पास बातों के अलावा करने के लिए कुछ नहीं है।
No comments :