//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति के मानव परिवार ने धार्मिक यात्रा के दौरान योग नगरी ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट गंगा किनारे योगा करके विश्व योग दिवस मनाया।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बताया है कि समिति के 25 सदस्य चार दिन की धनोल्टी हिल स्टेशन,सुरकंडा देवी शक्तिपीठ,हरिद्वार,ऋषिकेश, नीलकंठ की धार्मिक यात्रा पर गए। इस दौरान विश्व योग दिवस पर 21 जून को टूर यात्रियों ने योग नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान किया और योग करके योग दिवस मनाया। टूर एजेंट देव शर्मा के द्वारा आयोजित टूर में
ग्रुप लीडर बलराज भड़ाना, सरिता गुप्ता,श्वेता शर्मा,नरोत्तम,
सूरज भान,आरके सिंघला, राजेश गुप्ता,उदय नागर,अमित मदान,जितिन गौड़ सहित 12 महिला सदस्यों ने भाग लिया
No comments :