//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने किया जिसमें विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए पंजाब के भौगोलिक एवं ऐतिहासिक फैक्ट्स के विषय में ज्ञान प्राप्त किया। कैंप में आज प्राध्यापक सुनील भारद्वाज, दिलबाग सिंह और दिनेश पी टी आई ने विभिन्न मनोरंजक, ज्ञानवर्धक
और तथ्यात्मक गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों को पंजाब के भौगोलिक व ऐतिहासिक ज्ञान के बारे में जानकारी देते हुऐ उन्हें डिजिटल माध्यम से थ्री डाइमेंशनल मानचित्र द्वारा नदियों पर्वतों और एतिहासिक स्मारकों आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त ऑडियो विजुअल टूल्स द्वारा भी विद्यार्थियों को पंजाब के ऐतिहासिक ज्ञान, भौगोलिक ज्ञान से अवगत करवाते हुए वहां के बांधों, नदियों, जल स्त्रोतों, पर्वतों और एतिहासिक महत्व और सिक्ख गुरुओं के बारे में सुनाया गया तथा डिजिटल बोर्ड पर दिखाया गया। विद्यार्थियों ने पंजाब के ऐतिहासिक स्मारकों की पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। सभी विद्यार्थियों ने आज कैंप की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। इस से पूर्व छात्राओं ने पंजाब के भोजन, व्यंजन, रेसिपी आदि के विषय में पेटिंग के माध्यम से अद्भुत रचनात्मकता द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों को हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब के विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों जैसे पंजाब की मुख्य क्रॉप्स, फल, खेल, नृत्य, त्यौहार आदि के बारे में भी ज्ञान अर्जित कर अपनी नोटबुक में लिख कर रखने के लिए आग्रह किया ताकि पुनः आप किसी दूसरे को भी इन से अवगत करवा सकें। आज की सभी गतिविधियों के समापन के बाद प्राचार्य मनचंदा ने विद्यार्थियों को अगले दिवस की गतिविधियों की तैयारी से अवगत कराते हुए गृह कार्य के रूप में क्विज की तैयारी कर के आने के लिए कहा। प्राचार्य ने सभी अध्यापकों विशेष कर सोनिया जैन, गीता, सरिता, दीपांजलि, सुशीला, दिनेश, दिलबाग, निखिल सहित सभी का भारतीय भाषा समर कैंप में सहयोग करने पर हृदय से आभार व्यक्त किया।
No comments :