HEADLINES


More

जिला कार्यालय अटल कमल पर मनाया गया डॉ.श्यामा प्रसाद बलिदान दिवस

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जून – “जहां हुए बलिदान मुखर्जी… वो कश्मीर हमारा हैवो सारा का सारा है।” इस भावना के साथ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में फरीदाबाद महापौर


प्रवीण जोशी, जिला कार्यक्रम सह संयोजक विक्रम अरुआ, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निगरानी कमेटी लोकसभा संयोजक ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व महामंत्री मूलचन्द मित्तल, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर,लक्ष्मण तंवर, जिला सचिव पंकज सिवाल, पार्षद मुकेश अग्रवाल, लालजी मिश्रा, राजबाला सरधाना,गौरव चौहान, शोभित अरोड़ा, नरेन्द्र जैन, अश्वनी गुलाटी, विमल खंडेलवाल, संदीप बंसल, सीमा भारद्वाज, अरुणिमा सिंह, नीरज मित्तल, सरदार रेशम सिंह, राजेन्द्र तालान, हाकिम चन्द, राजकुमार तंवर एडवोकेट एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

 

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री पंकज पूजन रामपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अगस्त 2019 में धारा 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय सुनिश्चित करनाडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करना है। यह उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।”

 

उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर बलिदान दिवस मनाया गयाजहाँ सभी वरिष्ठ नेताओं मंत्री विधायकोंप्रदेश एवं ज़िला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

श्री रामपाल ने कहा – “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने देश और समाज के लिए जो त्याग कियाहमें उनसे सीख लेकर राष्ट्र हित में सदैव कार्यरत रहना चाहिए।”


No comments :

Leave a Reply