HEADLINES


More

हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने प्रसाशक श्रीमती अनुपमा अंजली का स्वागत किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रसाशक श्रीमती अनुपमा अंजली को कार्य भार ग्रहण करने की ख़ुशी में हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन रज़ि नंबर 1266 मुख्यालय पंचकूला का यूनियन सिस्ट मंडल खुर्शीद सर्कल सलाहकार के नेतृत्व में  फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सि


स्ट मंडल के सर्कल प्रधान  सोनू, जिले सिंह सर्कल सचिव, संजू चेयरमैन, जयराम पाली कैशियर,रोबिन,  धर्मवीर वैष्णव प्रेस सचिव, राजपाल ऑडिटर सनी, राकेश, मिथुन, प्रेमराज, शिष्टाचार पूर्वक अपनी बात की और खुशी जाहिर की व सहर्ष स्वीकार किया और उन्होंने भी कर्मचारियों की मांगो को समय रहते पूरा करने  का आश्वासन दिया। अंत में सिस्ट मंडल ने मैडम का धन्यवाद करते हुए शुक्रिया अदा किया।


No comments :

Leave a Reply