//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाईपास रोड सेक्टर 37 पर एक बस में चाकूओं से गोंदकर दीपक की हत्या करने के मामले में तीसरी आरोपी तुषार(21) वा
सी मौहल्ला नौसानी बुलदंशहर हाल मोल्डबंद दिल्ली को तकनीकी सहायता व मुखबर खास की सूचना से बाईपास पल्ला पुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है तथा वारदात के समय पूर्व में गिरफ्तार राजन व औम चौहान ने उसको फोन करके बुलाया गया था। इसके बाद तीनों ने मिलकर दीपक की हत्या की साजिश रची। वारदात के समय आरोपी बस के बाहर खडाक्ष होकर निगरानी कर रहा था। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया।
राजन व औम चौहान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
No comments :