HEADLINES


More

मीडिया विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कार्यशाला का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 25 जून - जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय वीडियोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बदलते रूप-स्वरूप से विद्यार्थियों को परिचय कराते हुए विशेषज्ञ एवं नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव (मीडिया सेल) रामरस पाल सिंह ने अपने 15 वर्ष के पत्र


कारिता अनुभव के आधार पर मीडिया विद्यार्थियों को वीडियोग्राफी और ट्राइपॉड हैंडलिंग, कैमरा शॉट्स, एंगल, फील्ड रिपोर्टिंग में पीटीसी, वॉकथ्रू के साथ वॉइस ओवर, विजुअल के महत्व की गहनता के साथ-साथ टीवी पत्रकारिता की बारीकियां विस्तार पूर्वक बताई।    

सीएमटी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने बताया कि आज की कार्यशाला से विद्यार्थियों को वीडियोग्राफी के क्षेत्र में अपनी समझ बढ़ाने और व्यावहारिक कौशल विकसित करने का अवसर मिला। विशेषज्ञ द्वारा बहुत ही सरल तरीके से वीडियोग्राफी, ट्राइपॉड सेटिंग, स्टूडियो संचालन के साथ फील्ड रिपोर्टिंग की बारीकियों से अवगत कराना श्रेष्ठ अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 12 जून से 11 जुलाई तक आयोजित की गयी है। जिसमें बीएजेएमसी, एमजेएमसी, बीएससी विजुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थी शामिल हैं।
विशेषज्ञ रामरसपाल सिंह ने कार्यशाला में मीडिया विद्यार्थियों को वीडियोग्राफी के शॉट्स, ट्राइपॉड सैटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर, कैमरा हैंडलिंग तक की बारीकियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने अपने डेढ़ दशक से अधिक के मीडिया अनुभव के कई रोचक संस्मरण मीडिया विद्यार्थियों को सुनाते हुए फील्ड रिपोर्टिंग को सहज भाव से समझाया। उन्होंने वीडियोग्राफी के शॉट्स की समझ, प्रस्तुतीकरण और तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा दृश्य लेने के लिए केवल कैमरा ही नहीं, बल्कि एंगल को समझना भी आवश्यक है। उन्होंने सरल भाषा में बड़ी ही सहजता से विद्यार्थियों को स्टूडियो संचालन संबंधित बारीकियों को उदहारण के साथ, स्वयं उपयोग करके व्यावहारिक ज्ञान से रूबरू कराया। विद्यार्थियों ने वीडियोग्राफी के विभिन्न पहलुओं को समझा, सीखा और जिज्ञासा स्वरूप पूछे गए अपने प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किए।

No comments :

Leave a Reply