HEADLINES


More

मोबाइल की दुकान में आग:शॉर्ट सर्किट से जला सामान

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 7 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में मोबाइल की दुकान में आग लग गई। घटना जवाहर कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड मार्केट स्थित बोम्बी कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में आज शनिवार तड़के सुबह आग लगने से भारी नुकसान हो गया। यह आग सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच दुकान में शॉर्ट सर्किट के लगना बताया गया।

दुकान अंदर से बंद थी, इसलिए आग लगने की जानकारी किसी को जल्दी नहीं मिल सकी। आग धीरे-धीरे फैलती रही और अंदर रखा लाखों का सामान जलता रहा। करीब एक घंटे बाद सुबह 4 बजे दुकान मालिक मनीष को पड़ोसी राठी ने सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान के अंदर से तेज धुंआ निकल रहा है।

उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंची, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।


दुकान मालिक मनीष ने बताया कि उन्होंने दो महीने उन्होंने अपने दुकान का रेनोवेशन का काम किया था और कुछ नय मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान दुकान के अंदर ला कर रखा हुआ था। दुकान में मोबाइल हैंडसेट, चार्जर, ईयर बड्स, ब्लूटूथ स्पीकर सहित अन्य कीमती सामान शामिल थे, जो पूरी तरह जल गया।

साथ ही फर्नीचर भी पूरी तरह खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इस मार्किट में पिछले 40 साल से अपनी मोबाइल कम्युनिकेशन की दोनों दुकान की हुई है। मनीष ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद करके गए थे और सभी लाइटें बंद कर दी थीं, बावजूद इसके शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ, यह समझ से बाहर है। आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि रात के समय बिजली बार-बार जा रही थी, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है

No comments :

Leave a Reply