HEADLINES


More

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के छात्रों का रेडियो महारानी में शैक्षणिक भ्रमण

Posted by : pramod goyal on : Friday, 27 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 जून - जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने आज रेडियो महारानी (89.6 एफएम ) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य छात्रों को रेडियो प्रसारण की वास्तविक प्रक्रिया, तकनीकी पहलुओं और प्रॉडक्शन की बारीकियों से अवगत कराना था।

इस अवसर पर 'रेडियो महारानी की निदे

शक सुश्री सपना सूरी ने मीडिया स्टूडेंट का स्वागत करते हुए उन्हें रेडियो महारानी की स्थापना, उद्देश्य और इसके सामाजिक योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे यह कम्युनिटी रेडियो स्थानीय लोगों की आवाज़ बनकर उभरा है।

एनआईटी-पांच स्थित महारानी रेडियो का भ्रमण करने पहुंचे मीडिया विद्यार्थियों  को आरजे मोनिक ने बताया कि रेडियो पर लाइव जाना कैसे होता है, शो को कैसे सरल तरीके से संचालित किया जाता है। किस प्रकार पटकथा लेखन और समय प्रबंधन शो की सफलता में विशेष भूमिका निभाते हैं। वहीं, आरजे गीत, जो लोकप्रिय शो '‘इश्क बाजियां' की होस्ट हैं। स्क्रिप्टिंग और श्रोताओं से जुड़ाव बनाए रखने के अनुभव साझा किए।
महारानी रेडियो में आरजे किरण ने बताया कि कैसे सॉफ्टवेयर की मदद से वॉयस रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और फाइनल आउटपुट तैयार किया जाता है। आरजे अंजलि, जो मॉर्निंग शो ‘मॉर्निंग एक्सप्रेस’ को होस्ट करती हैं। उन्होंने अपने शो के फॉर्मेट और सुबह के समय श्रोताओं से संवाद बनाने के तरीके साझा किए। इस अवसर पर सभी मीडिया विद्यार्थियों ने स्टूडियो में वॉयस रिकॉर्डिंग का अनुभव लिया।
मीडिया विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर पवन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण में मीडिया विद्यार्थियों के लिए बेहद शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक रही। इस भ्रमण में वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी ने रेडियो महारानी (89.6 एफएम ) निदेशक सुश्री सपना सूरी का विशेष आभार व्यक्त किया।  

No comments :

Leave a Reply