HEADLINES


More

रोडरेज के मामलें में मारपीट करने वाले 3 आरोपी दबोचे, थाना टीम खेडीपुल की कार्रवाई

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 26 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-  प्रदीप वासी गांव बदरपुर सैद फरीदाबाद ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया की वह जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष फरीदाबाद के पद पर कार्यरत है तथा 22 जून की रात को अपने दोस्त परमिंदर, अशोक व आरिफ के साथ एकॉर्ड होस्पिटल की तरफ से आमौलिक चौक होते हुए अपने घर समर प्लास सोसाइटी की तरफ जा रहे थे। तभी एक एक व्यक्ति रॉग साइड से लाल रंग का वाहन चलाकर आया और हमारी कार के सामने अपना वाहन खडा कर दिया। जिसका विरोध करने पर वह हमसे बहस करने लगा तथा कहने लगा की यह रोड मेरे खेतो में बना है। जिसके बा

द वह ड्राईवर सीट पर बैठे आरिफ को गालिया देने लगा। जिस पर हमारी कहासुनी हो गई। जिसके उपरांत उसने अपने अन्य साथियों को फोन करके लाठी, डंडो के साथ वहां बुला लिया व हमारे साथ मारपीट की जिसमें मैं व मेरे तीनों साथी गंभीर रुप से घायल हो गए।जिस संबंध मे थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना टीम खेडीपुल ने मामले में कार्रवाई करते हुए परमजीत(25),अमन(21) व अन्नू(20) वासी गांव बुठैना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।


प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि 22 जून की रात को परमजीत अपने खेतो से अपनी बरेजा गाडी मे रॉग साइड से आ रहा था। जहां उसकी शिकायतकर्ता के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद परमजीत ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया व उन पर हमला कर दिया। अमन से मारपीट मे प्रयोग डंडा बरामद कर लिया गया है।

No comments :

Leave a Reply