//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 23 जून - जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उभरते हुए फोटोग्राफर और स्ट्रीट फोटोग्राफी के विशेषज्ञ सहायक प्रोफेसर प्रखर भार्गव ने अपने अनुभव के आधार पर पत्रकारिता के विद्यार्थियों को थ्री पॉइंट लाइटिंग, सिनेमाटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी, फोटो एडिटिंग, फोटो जर्नलिज्म की बारीकियां बताई। सीएमटी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप जो कि 12 जून से 11 जुलाई तक आयोजित की गयी है। जिसमें बीएजेएमसी, एमजेएमसी, बीएससी विजुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के अभ्यास के इंटर्नशिप बेहतर विकल्प है। जो कि विश्वविद्यालय की अवकाश अवधि में मीडिया संबंधित दक्षता प्रदान करने वाले इस मंच के माध्यम से समय समय पर विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान और कार्यशाला आयोजन के अंतर्गत फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एडिटिंग, ग्राफिक, पेज डिजाइनिंग, स्टूडियो संचालन से जुड़ी गतिविधियां शामिल रहती हैं।
फोटोग्राफी विशेषज्ञ एवं सहायक प्रोफेसर प्रखर भार्गव ने कार्यशाला में मीडिया विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की समझ, प्रस्तुतीकरण और तकनीकी पहलुओं पर विशेष जोर देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए केवल कैमरा ही नहीं, बल्कि प्रकाश और एंगल को समझना भी आवश्यक है। कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्रखर विद्यार्थियों को महर्षि नारद मीडिया स्टूडियो ले गए, जहाँ उन्होंने कैमरों, थ्री पॉइंट लाइटिंग और विभिन्न एंगल्स का उपयोग करके व्यावहारिक प्रदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने इस सत्र में फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं को करीब से सीखा और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी समझ बढ़ाने और व्यावहारिक कौशल विकसित करने का अवसर मिला। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी और अंजू सिंह ने विशेषज्ञ एवं सहायक प्रोफेसर प्रखर भार्गव का धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments :