HEADLINES


More

डाक्टरों की लापरवाही से हुई डा. पूजा की मौत : श्रीपाल सिंह भाटी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 8 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पलवल,8 जून।


पूजा छाबड़ी नर्सिंग होम की संचालिका डाक्टर पूजा की शुक्रवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। जिसका शनिवार को रसूलपुर रोड़ पलवल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों के अलावा अखिल

भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव योगेश शर्मा, सीटू के जिला प्रधान रमेश चंद, सचिव उर्मिला रावत, किसान नेता सोहनलाल चौहान, धर्मचंद, मास्टर महेंद्र चौहान, रोड़वेज यूनियन के नेता राम आसरे यादव,सर्व कर्मचारी संघ फरीदाबाद के प्रधान करतार सिंह, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, एएचपीसी वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, सीटू फरीदाबाद के प्रधान निरंतर पाराशर, टूरिज्म नेता सुभाष देशवाल आदि शामिल हुए। डाक्टर पूजा के एक बेटी और एक बेटा है और उनके पति भी सरकार अस्पताल माडीखेड़ा में डाक्टर है।

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के पूर्व कोषाध्यक्ष व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व आडीटर एवं सीटू के जिला प्रधान रहे श्रीपाल सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी डाक्टर पूजा छाबड़ी की मौत डाक्टरों की लापरवाही से हुई है। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को फस्ट स्टेज की केंसर चिन्हित हुई थी। जिसके आपरेशन के लिए 4 जून को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपरेशन के दौरान डाक्टरों की लापरवाही से नस कट गई। जिससे निरंतर बलिडिग होती रहती, जिसको रोकने में डाक्टर विफल रहे। जिसके कारण डाक्टर पूजा के सभी ओर्गन फेल होने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डॉ. पूजा छाबड़ी चलती फिरती अवस्था में थी और ऑपरेशन से पहली रात तक उन्होंने अपना अस्पताल और घर का सारा काम रोज मर्रा की तरह किया था। ये डॉक्टर से विचार विमर्श करके ऑपरेशन कराया गया था और ऑपरेशन से पहले ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अमिताभ यादव ने बोला था कि ये एक नॉर्मल ऑपरेशन है। जिसमें 2 - 3 घंटे का समय लगेगा और ऑपरेशन के 8 - 10 दिन के बाद आपको घर भेज दिया जाएगा। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने डॉ. पूजा छाबड़ी के पति डॉ योगेश कुमार से बहुत सी बातें छुपाई जो पति को death summery देख कर पता चला। इन सभी बातें को देखते हुए ऐसा लगता है कि सर्जन ने सर्जरी किसी अपने जूनियर डॉक्टर से कराया है और इसको छुपाने के लिए वो ऑपरेशन थिएटर का सीसीटीवी फुटेज देने में भी आनाकानी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम शोक के दिन पूरे होने के बाद हस्पताल के खिलाफ कानून कार्यवाही करने पर विचार विमर्श करेंगे।

No comments :

Leave a Reply