HEADLINES


More

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर ने 70 से 80 हार्ट सर्जरी कीं

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 10 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल (बीके अस्पताल) में एक गंभीर लापरवाही और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज मोहन शर्मा ने पिछले वर्ष में जुलाई से इस वर्ष फरवरी तक लगभग 70 से 80 हार्ट सर्जरी कीं। डॉक्टर पर दूसरे के नाम और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर नौकरी हासिल करने का आरोप है।

इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब सर्जरी के बाद तीन मरीजों की मौत हुई और एक शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की परतें खोलनी शुरू कीं। इस घोटाले का पर्दाफाश संजय गुप्ता नामक शिकायतकर्ता ने किया। उन्हें सूचना मिली थी कि बीके अस्पताल के मेडिट्रिना हार्ट सेंटर में कार्यरत डॉक्टर पंकज मोहन असली नहीं है।


जब उन्होंने इसकी तह तक जाकर दस्तावेज खंगाले, तो पता चला कि डॉक्टर ने हमनाम असली डॉक्टर पंकज मोहन के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग कर खुद को कार्डियोलॉजिस्ट दिखाया और बीके अस्पताल में नियुक्ति पा ली। संजय गुप्ता ने अपने स्तर पर साक्ष्य इकट्ठा किए और तीन नंबर पुलिस चौकी व सिविल सर्जन कार्यालय को शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आखिरकार उन्होंने डीसीपी एनआईटी मकसूद अहमद से मुलाकात की, जिन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि हरियाणा सरकार और मेडिट्रिना हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच 2018 में हुए समझौते के तहत बीके अस्पताल में पीपीपी मोड पर हार्ट सेंटर शुरू किया गया था। इस एग्रीमेंट में स्पष्ट प्रावधान था कि किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति से पहले उसका सत्यापन सिविल सर्जन (CMO) और प्रधान चिकित्सा अधिकारी (PMO) कार्यालय से कराना अनिवार्य होगा।

इसके बावजूद, बिना सत्यापन के एमबीबीएस डॉ. पंकज मोहन शर्मा को कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में नियुक्त कर दिया गया।

No comments :

Leave a Reply