//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना बल्लभगढ़ में कृष्णा कॉलोनी, फरीदाबाद वासी ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसे ठगों द्वारा एक टेलिग्राम ग्रुप से जोडा गया। जिसमें शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी सांझा की जाती थी। जिस ग्रुप का शिकाय
तकर्ता ने लगभग एक महिने तक अवलोकन किया। जिसके बाद ठगों द्वारा ग्रुप में निवेश कर 500% लाभ कमाने की बात कहीं गई। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने तीन ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के पास निवेश के लिए कुल 6,60,000/-रू भेजे। जब कुछ समय बाद शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने को कहा तो ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी भूर सिंह वासी गाँव बैराडा बिरदा, जिला स्वाई माधोपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है, जिसके खाता में ठगी के 3,60,000/-रू आये थे। आरोपी ने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था तथा वो फ्लिपकार्ट में पैकिंग का काम करता है।
आऱोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :