//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों व नशा उपलब्ध कराने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS व क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी मौहम्मद साहिल व राहुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 12 जून को क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने मौहम्मद साहिल वासी गांव चरिया जिला अररिया बिहार हाल नेहरू कालोनी थाना डबुआ फरीदाबाद को 2.220 किलो ग्राम गांजा सहित फतेहपुर चंदीला से व क्राइम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने राहुल वासी बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद को 540 ग्राम गांजा सहित सब्जी मण्डी खेडीपुल से गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही कि गई।
No comments :