//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच की टीमों ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रांइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने हेमंत वासी गांव नोज़िल जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल बालाजी कॉलोनी गांव कर
नेरा व अनित वासी बालाजी कॉलोनी, करनेरा , फरीदाबाद तथा क्रांइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने विजय वासी भारत कॉलोनी, फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है वहीं क्रांइम ब्रांच DLF की टीम ने अभिषेक वासी गोपालपुर, अलीगढ़ हाल एत्मादपुर, फरीदाबाद को एक ऑटो सहित गिरफ्तार किया है।
नेरा व अनित वासी बालाजी कॉलोनी, करनेरा , फरीदाबाद तथा क्रांइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने विजय वासी भारत कॉलोनी, फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है वहीं क्रांइम ब्रांच DLF की टीम ने अभिषेक वासी गोपालपुर, अलीगढ़ हाल एत्मादपुर, फरीदाबाद को एक ऑटो सहित गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :