//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
थाना पल्ला में प्रभात ठाकुर वासी सैक्टर 91 फरीदाबाद ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है। 23 मई को उसके घर पर कोई नहीं था, जब वह शाम को घर वापस आया तो देखा कि उसके घर में किसी ने चोरी की हुई थी उसके घर से सोना का मंगलसुत्र, 6 जोडी सोने की बाली, एक सोने का नथ, एक सोने का पैडेंट, एक सोने की चैन, दो सोने की अगुँठी व अन्य कीमती सामान सहित 16000 रुपये नकद गायब थे। जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला अंजु(22) वासी विनय नगर पल्ला फरीदाबाद व अरुण(23) वासी सेक्टर 37 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि महिला अंजु शिकायतकर्ता के घर में नौकरानी का काम करती है, जिसका पति किसी मामले मे तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है। जिसकी जमानत के लिए उसको पैसे कि जरुरत थी, इसलिए उसने कुनाल के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग बनाई और घर के बारे में सारी जानकारी दी। जिस पर 23 मई को कुणाल व अरुण ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अरुण डांस सिखाने का काम करता है।
महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया है तथा अरुण को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :