//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने 4 आरोपियों को अवैध नशा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9.8 ग्राम स्मैक व 895 ग्राम गांजा बरामद किया है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने हर्ष वासी राजीव कॉलोनी को 550 ग्राम गांजा सहित सेक्टर-56 से, अपराध शाखा AVTS की टीम ने महिला आरोपी सुचिता देवी वासी मेवला महाराजपुर फरीदाबाद को 345 ग्राम गांजा सहित मेवला महाराजपुर एरिया से, अपराध शाखा NIT की टीम ने गौरव वासी पल्ला फरीदाबाद को 9.8 ग्राम स्मैक सहित ईस्माइलपुर रोड से तथा अपराध शाखा बोर्डर की टीम ने 15 इंजेक्सन उपलब्ध करवाने के मामले में इमरान वासी नेहरु कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की गई ।
No comments :