HEADLINES


More

स्टॉक मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर 14,50,000 रूपये की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 19 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:-  सेक्टर 62 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 जनवरी को किसी व्यक्ति ने उसको “A8 Hari Singh Book Disussion Group” में जोडा तथा एडमिन ने स्वंय का परिचय डा0 हरी सिंह के रुप में दिया


व शिक्षा USA में होनी बतलाई और वहीं रहकर न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में लम्बी अवधि तक अरबो रुपये के प्रबंधन का अनुभव बताया, जिसके बाद ऑनलाइन ग्रुप में ट्रेडिंग के लिए टिप्स दिए गये। जिसके बाद उन्होंने Hedging ट्रम के बारे में बताया जिसके जरिए आप बीते समय में स्टॉक मार्केट में हुए नुकसानों की भरपाई भी कर सकते है। शिकायतकर्ता ने पहले स्टाक मार्केट में बहुत नुकसान उठाये थे, जिसके चलते ठग की बातो में आ गया तथा विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए स्टॉक मार्केट में 14,50,000 रुपये निवेश किये तथा जब निवेश किये पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।   


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकित (23) वासी मांदी शाहपुर अवल जिला नारनौल को गिरफ्तार किया है।  

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित(23) खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगो को दें दिया था। वह B.COM द्वितीय वर्ष का छात्र है तथा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। खाता में ठगी के 7 लाख रूपये आये थे।

आरोपी को आगामी पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :

Leave a Reply