//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस चौकी सेक्टर-3 में शत्रुघन झा वासी अटेर जिला मधुबनी, बिहार हाल संजय कॉलोनी, छतरपुर, दिल्ली ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि 21 फरवरी को कोई व्यक्ति रैपिड़ो के माध्यम से उसकी कार को मैट्रो स्टेशन गुरुग्राम से बुक करके बल्लबगढ फरीदाबाद लाया था। जब शिकायतकर्ता उस व्यक्ति को लेकर तिगांव रोड पर पहुंचा तो उस व्यक्ति ने गाडी की बुकिंग के रूपये और कुछ अतिरिक्त पैसे देकर पानी की बोतल लाने को कहा। जब वह पानी लेकर वापिस आय़ा तो देखा की वह व्यक्ति उसकी गाडी को लेकर वहां से भाग गया था। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता व गुप्त सुत्रों से आरोपी पौशिक (20) वासी महेशपुरी, हापुड़ तहसील के पीछे उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काम की तलाश में गुरूग्राम आया था। 21 फरवरी को दिन के समय गुरुग्राम से बल्लभगढ जाने के लिए उसने रैपिडो के माध्यम से कार बुक की थी। रास्ते में उसने ड्राइवर को शराब पिलाई और बल्लभगढ़ पहुंचने उपरांत ड्राइवर को सामन लेने के लिए दुकान पर भेज दिया व गाड़ी को वहां से लेकर फरार हो गया। इसके बाद उसने गाड़ी को किसी को बेच दिया। आरोपी से 30 हजार रूपये बरामद किये हैं। आरोपी एलएलबी कर रहा है और गुरुग्राम व फरीदाबाद में नौकरी की तलाश में घूम रहा था।
No comments :