//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-86, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक के माध्यम से एक महिला से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उसकी बातें महिला से व्हाट्सएप पर होने लगी। महिला ने उसे एक कम्पनी में निवेश कर अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया, वह उसकी बातों में आ गया और उसके कहे अनु
सार अलग-अलग खातों में 16,04,992/-रू निवेश के लिए भेज दिए। जब उसने लाभ के साथ पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकाल पाया। जब उसने पैसै ना निकाल पाने के बारे में ठगों से बात की तो उन्होंने 6 लाख रूपये की मांग की, जिसपर शिकायतकर्ता को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्राड हुआ है। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेन्द्र सिंह (36) धालीवाल वासी गांव चौकीमान जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था। आरोपी ने तेजवंत (खाताधारक) का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, जिसके खाता में ठगी के 5 लाख रूपये आये थे। आरोपी AC रिपेयरिंग का काम करता है। खतदार तेजवंत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :