//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
सेक्टर 88 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 4 जनवरी को उसके पास विजय नामक एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह निर्मल बंग सिक्योरिटीज से जुडा हुआ है। जिसकी बातो से लगा कि वह स्टॉक मार्केट एनालिसिस के बारे में जानता है और अपना गुरु जीनियस एआई ऐप लॉन्च कर रहा है। जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने अपने मौजुदा पोर्टफोलियो का कुछ स्टॉक एनालिसिस लेने के बारे में सोचा। फिर शिकायतकर्ता ने छोटी राशियों में स्टाक में निवेश किया, इस प्रकार सभी निवेश लाभदायक रहे तथा उसने लाभ के एक लाख रुपए भी निकाले। इसके बाद शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 39,61,573 रुपये स्टॉक मार्केट में निवेश किए तथा जब निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दलजीत सिंह (42) वासी गोविंद नगर, लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दलजीत सिंह खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे और यह मजदूरी का काम करता है तथा इसने अपना खाता ठगों को दे रखा था।
आरोपीयों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :