//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना NIT में सेक्टर-55, फरीदाबाद वासी ने एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई, जिसने विप्रो, मुम्बई में काम करने का दावा किया था। जिसने उसको शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने के लिए बातों मे लिया। जिसके बाद उसने प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कर निवेश शुरू करने को कहा। शिका
यतकर्ता ने एप डाउलोड कर उस पर निवेश करना शुरू किया, जिसके बाद जब उसने पैसे निकालने चाहे तो निकासी से पहले लाभ शुल्क, क्रेडिट स्कोर समस्या, खाता फ्रिज होने आदी का डर दिखा कर उससे कुल 16,35,886/- रुपये ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी साहिल खान वासी पुर्विया कॉलोनी, उदयपुर, लक्ष्मण माली वासी गाँव गिलूंढ, राजसमम्न, राजेश ओझा वासी भिलवाडा, राहुल वासी गाँव बीगोद जिला भिलवाडा, सुर्यप्रकाश मारु वासी ज्योति नगर, भीलवाडा व आयान हसन खान वासी लालघाट, उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपीगण ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते हैं। इन्होंने खाताधारक दिनेश का खाता लेकर एक दुसरे को आगे दिया था। आरोपी साहिल उदयपुर में होटल चलाता है, राहूल B.A. पास है और भीलवाडा में प्राईवेट कम्पनी में काम करता है, सुर्यप्रकाश फाइनेन्श का काम करता है तथा लक्ष्मण, राजेश व आयान बेरोजगार है। खाताधारक दिनेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों को आगामी पुछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :