//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 4 जून :
ब्लॉक बल्लभगढ़ के ग्राम डीघ में जल आपूर्ति और जल संरक्षण
के संदर्भ में एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान जल विभाग और पंचायत के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गांव का दौरा किया। टीम में ग्राम पंचायत सरपंच श्री जयवीर सिंह, VWSC सदस्य, ट्यूबवेल ऑपरेटर, SDE PHED महेश जी, जूनियर इंजीनियर कृष्ण जी, लैब केमिस्ट वंदना चौधरी, जिला IEC कंसल्टेंट सत्य नारायण नेहरा और BRC सुमन रानी शामिल रहे। इस निरीक्षण का उद्देश्य गांव में ट्यूबवेल की स्थिति की समीक्षा करना, जल गुणवत्ता के लिए सैंपल एकत्र करना, अवैध जल कनेक्शनों की पहचान कर उन्हें सुधारा जाना और लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। निरीक्षण के दौरान 30 अवैध जल कनेक्शन पाए गए। संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए और मौके पर ही कई कनेक्शनों को दुरुस्त किया गया। जल गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लैब केमिस्ट द्वारा ट्यूबवेल से पानी के नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। टीम ने ग्राम के एससी बस्ती का भी दौरा किया, जहां लोगों ने जल दबाव में कमी और अनियमित आपूर्ति जैसी समस्याओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही एक घर-घर जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को जल संरक्षण, पाइप लीकेज रोकने, और अवैध कनेक्शन से बचने के लिए जागरूक किया गया। जिला IEC कंसल्टेंट श्री सत्य नारायण नेहरा ने कहा कि जल बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है और सामुदायिक भागीदारी से ही टिकाऊ जल व्यवस्था संभव हो सकेगी।
No comments :