कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को (4 जून) हरियाणा दौरे पर रहे। उन्होंने करीब 3 घंटे तक चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में 'संगठन सृजन कार्यक्रम' के तहत राज्य के नेताओं और ऑब्जर्वरों की मीटिंग ली।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने बैठक में नेताओं को दो-टूक में कहा कि संगठन बनाने में किसी नेता की सिफारिश नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि गुटबाजी से पार्टी को नुकसान सहन नहीं होगा।
उधर, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा 30 जून से पहले जिला अध्यक्ष बना लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि काम के बीच गुटबाजी नहीं आनी चाहिए। ऐसा होता है तो एक्शन लिया जाएगा।
प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि गुजरात से संगठन सृजन अभियान शुरू हुआ है। पहले नेता प्रतिपक्ष (CLP) और पीसीसी नेता जिला अध्यक्ष चुनते थे, मगर अब 30 जून से पहले जिला अध्यक्ष बनाएंगे। हर जिले में 6 लोगों का पैनल बनेगा। 35 से 55 साल के लोग जिला अध्यक्ष बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि RSS और BJP की विचारधारा को न मानने वाले समाजसेवी और खिलाड़ी भी जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी ने कहा कि SC-ST की महिलाओं पर भी फोकस किया जाए।
हरि प्रसाद ने कहा कि गुटबाजी का नाम कांग्रेस के काम के बीच नहीं आना चाहिए, अगर आएगा तो एक्शन लिया जाएगा। ऐसा राहुल गांधी ने कहा है। कांग्रेस के जो लोग पार्टी छोड़ के गए हैं, वह आ सकते हैं।
No comments :