//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस चौकी दयालबाग में अमन वासी शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, फरीदाबाद ने एक शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी मौसी का लड़का आशीष उनके साथ रहता है। 5 जून की रात करीब 9:40 पर आईसक्रिम खाने बाहर गया था। वह वापस नहीं आया, जब उसके दोस्त ऋषभ के पिता के पास कॉल किया तो पता चला कि ऋषभ भी आशीष के साथ गया था। ऋषभ के
पिता ने बताया कि कुछ देर पहले उसके पास किसी अंजान व्यक्ति का कॉल आया था जो 30 हजार रूपये की मांग कर रहा था। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समीम (25) वासी बडखल कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी समीम ने ही ऋषभ को फोन करके सिद्ददाता आश्रम के पास बुलाया था। जहां से आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दोनों लड़कों को गाडी में बैठा कर एसजीएम नगर में एक ओयो होटल में ले गया और वहां पर दोनों लड़कों को बंधक बना कर रखा। फिर आरोपी ने ऋषभ के घर वालों के पास फोन करके 30 हजार रूपये फिरौती की मांगी। जिस पर ऋषभ के परिवार वालों ने आरोपी के फोन पर ₹5000 भेजें। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसके विरुद्ध लड़ाई झगड़ा व शस्त्र अधिनियम के 4 मामले पूर्व में भी दर्ज हैं।
No comments :