HEADLINES


More

फरीदाबाद में फर्जी कागजात तैयार करफ्लैट बेचने के नाम पर 20 लाख रूपए की ठगी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 22 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में फर्जी कागजात तैयार कर रॉयल हेरिटेज सोसाइटी में फ्लैट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 20 लाख रूपए की ठगी कर ली है। सैण्ट्रल थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव भैंसरावली के रहने वाले राजेन्द्र ने बताया कि उसकी साल 2024 में मुलाकात यशपाल नाम शख्स के जरिए बल्लभगढ़ सेक्टर 2 के रहने वाले कुणाल भारद्वाज से हुई। यशपाल ने उसको कुणाल की एक प्रापर्टी बेचने के बारे में जानकारी दी और प्रापर्टी के पेपर वॉट्सऐप पर भेज दिए।


राजेन्द्र ने बताया कि उसके और कुणाल के बीच में 31.95 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। राजेन्द्र ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसको कहा कि जिस फ्लैट को वह खरीद रहा है, वह सेक्टर- 70 की रॉयल हेरिटेज सोसाइटी के टावर नंबर-19 में है। राजेन्द्र ने कुणाल को 19.5 लाख रूपए एग्रीमेंट के दौरान ही दे दिए।

राजेन्द्र ने बताया कि कुछ समय बाद जब उसने तहसील और रॉयल हेरिटेज सोसाइटी में पता किया तो उसको पता चला की कुणाल के नाम पर वह फ्लैट रजिस्टर ही नहीं है। कुणाल ने फर्जी कागज बनाकर उसके साथ सौदा किया था।

पीड़ित ने कहा कि जब उसने कुणाल से पैसे मांगे तो उसको पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया और धमकी भी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो अंजाम बुरा होगा।

सैण्ट्रल थाना पुलिस ने राजेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments :

Leave a Reply