HEADLINES


More

18 साल के शिवम भगतजी कर रहे खड़ी तपस्या

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 3 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद

तिगांव निवासी शिवम भगतजी अनाज मंडी के पास स्थित सीताराम मंदिर में सात दिन की कड़ी तपस्या कर रहे हैं जिसका मूल उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली व ग्रामीणों को दीर्घायु एवं स्वास्थ्य प्रदान करना है।
शिवम भगतजी की उम्र अभी मात्र 18 वर्ष है लेकि

न वह क्षेत्र की खुशहाली के लिए सात दिन अखंड खड़ी तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से भगवान की आराधना में लीन हैं और उन्हें तपस्या करके असीम शांति प्राप्त होती है। शिवम भगतजी ने बताया कि अपने गुरु जी की प्रेरणा से वह खड़े होकर सात दिन की अखंड तपस्या कर रहे हैं जिसका लाभ क्षेत्र की खुशहाली के लिए दान देंगे। उन्होंने बताया कि गांव के मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जुड़ते हैं, जिनकी संगत में वह तपस्या कर रहे हैं। बता दें कि जेठ के महीने में इस प्रकार की तपस्याओं का बड़ा महत्व माना जाता है। ग्रामीण अंचल में धूना रमाकर और खड़े होकर अखंड तपस्या करने को ग्रामीण अपना खुला समर्थन देते हैं।

ग्रामीण यहां आकर युवा शिवम भगतजी को धन्यवाद भी कर रहे हैं और उनकी बलाएं भी ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि शिवम कड़ी तपस्या कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए जो तप कर रहे हैं इसका फल उन्हें भगवान अवश्य देंगे।
लोगों के बीच 18 वर्ष के शिवम भगत की तपस्या चर्चा का केंद्र है, जिनके दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर के गांव से यहां पर चलकर पहुंच रहे हैं। यह तपस्या पांच जून को पूर्ण होगी जिस दिन विशाल भंडारा, परिक्रमा और भजन का आयोजन होगा। उम्मीद है कि इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

No comments :

Leave a Reply