फरीदाबाद में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से गिर गए। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई है।
बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि वह टावरों के बीच बने ब्रिज पर रखे पौधों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे बने ब्रिज पर गिरे, जिससे उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए।
बुजुर्ग की पहचान कुलवंत सिंह (74) के रूप में हुई है। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट से रिटायर्ड थे। फिलहाल वह सेक्टर-88 की आरपीएस सोसाइटी में अपने बेटे, बहू और पोता-पोती के साथ रह रहे थे।
परिजनों के अनुसार, लोहे के इस ब्रिज में पौधों के पास वाली जगह पर गलन है। पौधों पर पानी देते समय उन्होंने पुल के उस गले हुए हिस्से पर पैर रख दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। वह ऊपर वाले ब्रिज से सीधे नीचे वाले ब्रिज पर गिरे, जिससे उनका शरीर दो हिस्सों में टूट गया।
No comments :