HEADLINES


More

बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी मार्केट में QR कोड बदलकर साइबर ठगी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी मार्केट में अज्ञात लोगों ने एक ठगी को अंजाम दिया है। रात के समय कुछ लोगों ने मार्केट की कई दुकानों पर लगे असली QR कोड के ऊपर फर्जी QR कोड चिपका दिए। जिससे सुबह आने वाले ग्राहकों ने पेमेंट करते समय पैसे असली दुकानदार को भेजने के बजाय ठगों के खाते में भेज दिए।

घटना का सबसे पहले खुलासा शिव कचौड़ी वाले की दुकान पर हु


आ। वह रोज़ सुबह 6 बजे अपनी दुकान खोलते हैं। जब कचौड़ी खरीदने आए ग्राहक QR कोड स्कैन करके पेमेंट करने लगे, तो दुकानदार को किसी भी पेमेंट का मैसेज नहीं आया। जब उन्होंने QR कोड को ध्यान से देखा, तो पाया कि उनके असली QR कोड पर कोई दूसरा कोड चिपका हुआ है।

शिव कचौड़ी वाले ने बताया कि करीब 15–20 ग्राहक इसी फर्जी QR कोड पर पेमेंट करके चले गए, जिससे उन्हें करीब 2500 से 3 हजार का नुकसान हुआ। जब उन्होंने यह बात अन्य दुकानदारों को बताई, तो कई दुकानदारों ने अपने QR कोड चेक किए और उन्हें भी ऐसा ही कुछ नजर आया। बताया जा रहा है कि मार्केट की करीब 25 से 30 दुकानों, जिनमें फास्ट फूड और हार्डवेयर की दुकानें भी शामिल हैं, के QR कोड को बदला गया है।

पुलिस आसपास की दुकानों में लगे CCTV कैमरों की जांच भी कर रही है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके। पुलिस ने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने QR कोड को रोजाना चेक करें और अगर कोई शक हो, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। साथ ही ग्राहकों से भी कहा गया है कि पेमेंट करते समय QR कोड स्कैन करने के बाद नाम जरूर जांचें, ताकि कोई ठगी न हो सके।

No comments :

Leave a Reply