//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में पीर बाबा कॉलोनी, टीटू कॉलोनी और 22 किला कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से बिजली कटौती हो रही। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने खेड़ी रोड ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली विभाग के सब डिवीजन ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। बिजली विभाग अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी अपने घरों को वापस लौट गईं।
बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार वह बिजली की समस्या के जूझ रही हैं। उनके घरों में सही ढंग से बिजली नहीं आ रही है। महिलाओं ने बताया कि बिजली आती और कुछ ही समय में चली जाती है। वह इसकी शिकायत लाइनमैन से कॉल करके लगातार करती आ रही हैं। लेकिन कोई उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
No comments :