HEADLINES


More

उद्योगपति अमर बंसल भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 11 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की एजीएम हुई । जिसमें सर्वसम्मति से समाजसेवी और पेशे से उद्योगपति अमर बंसल को अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके साथ ही सीए नरेंद्र मित्तल को महासचिव , कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग और महिला संयोजक सीमा मंगला का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया। चुनाव अधिकारी की भूमिका  भा


रत विकास परिषद संस्कार शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने पूरी की । इस एजीएम में करीब 64 से ज्यादा सदस्य ने भाग लिया।


इस अवसर पर सभी का धन्यवाद करते हुए अमर बंसल ने कहा कि वह इससे पहले भी संस्कार शाखा के अध्यक्ष रह चुके है। एक बार पुनः उन पर सभी सदस्यों ने जो भरोसा जताया है उसके लिए वह सभी का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 8 श्मशान घाट का क्रियाकलाप करना , गौशाला  और संस्कार शाखा द्वारा चलाए जा रहे स्कूल को बेहतर स्थिति में आगे लाते हुए सारी सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं एनीमिया को खत्म करने , रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप को लगाते रहना शाखा का मुख्य उद्देश्य रहेगा। अमर बंसल ने कहा कि इस समय फरीदाबाद में भारत विकास परिषद की 10 शाखाएं है। वहीं अखिल भारतीय स्तर पर 1400 ब्रांच सेवा कार्य कर रही है। शाखा से जुड़ने का उद्देश्य हम लोगों का यहीं रहता है कि कैसे सब मिलकर एक दूसरे के सुख दुख में काम आए और समाज के जरूरतमंद लोगों की  सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद राष्ट्र निर्माण और प्रथम देश की भावना को उजागर करता है । कोई भी देशभक्ति कार्य हो ,विपदा हो या फिर धार्मिक कार्यक्रम हो भारत विकास परिषद की शाखाएं  वहां आप को अवश्य ही नजर आएँगी । अमर बंसल ने कहा कि उनका पूरा परिवार ही समाजसेवा को अपने जीवन जीने का जरिया मानता है। वह सभी फरीदाबाद का धन्यवाद करते है जो उन्हें इतना मान सम्मान  हमेशा देते रहते है। उन्होंने बताया कि वह इस समय पंजाब अग्रवाल समाज,मानव सेवा समिति ,जय बद्री विशाल सेवा ट्रस्ट ,अग्रवाल समाज सेक्टर 3 से जुड़े हुए है ।
आज की इस एजीएम में मुख्य रूप से नरेश बंसल, संजीव शर्मा, निकुंज गुप्ता, रिंकू बंसल, सुभाष अग्रवाल, विदुर सोगी, संजीव अग्रवाल, कौशल गोयल, दीपक ठुकराल, सुरिंदर बंसल, अनुभव माहेश्वरी, प्रदीप टिबरेवाल, अनूप गुप्ता, महिंदर सराफ, अमर खान, अतुल गुप्ता, रंती गुप्ता, सतीश गर्ग, अजय शर्मा, दिनेश गोयनका, सीए गौरव गर्ग, वीएस गुप्ता, सुनील गर्ग। श्रीनिवास, केसी गर्ग, श्रीवास्तव नूपुर बंसल, मीनाक्षी गुप्ता, निशा बंसल, कल्पना अग्रवाल, वंदना दुआ, सुचि श्रीवास्तव, रमा सरना, किरण शर्मा, मीना पांडे, पूनम गर्ग, सहित कई लोग शामिल हुए।

No comments :

Leave a Reply