HEADLINES


More

फीस बढ़ोत्तरी पर पेरेंट्स का प्रदर्शन: एनुअल फीस की नाम पर वसूली

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 11 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में डबुआ 60 फीट रोड स्थित निजी स्कूल के बाहर सैकड़ों बच्चों के पेरेंट्स ने फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पेरेंट्स ने कहा कि स्कूल मनमानी तरीके से ट्यूशन फीस वसूल रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

अवदेश सिहं नामक पेरेंट्स ने बताया कि स्कूल ने पहले 25 प्रतिशत ट्यूशन फीस बढ़ा दी थी । एक महीने तक लगातार स्कूल के चक्कर लगाने के बाद उसमें कुछ कमी की गई है। लेकिन स्कूल अब एनुअल फीस के बहाने उनकी जेब खाली कर रहा है। जितनी फीस वहां पर कम की गई है उतनी एनुअल फीस में बढ़ा वसूली जा रही है।

पेरेंट्स ने कहा कि स्कूल की तरफ से शिक्षा विभाग को फार्म 6 मे गलत जानकारी दी गई है। फार्म में केवल 5 प्रतिशत तक स्कूल की फीस में बढ़ोत्तरी दिखाई गई है। जबकि स्कूल के द्वारा 25 प्रतिशत तक फीस को बढ़ाया गया था। जब उन लोगों ने लगातार स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग के चक्कर लगाए तब स्कूल ने उस फीस में कमी की। पेरेंट्स ने कहा कि अभी भी 18 प्रतिशत फीस में बढ़ोत्तरी स्कूल की तरफ से बरकरार है।


No comments :

Leave a Reply