//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : 26 मई : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं पतंजलि किसान सेवा समिति फरीदाबाद के तत्वाधान में गांव अटाली स्थित राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय में पांच दिवसीय निशुल्क ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राजेश भाटी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अजीत भाटी, संरक्षक इंद्रजीत, तहसील प्रभारी अजय शास्त्री, लहरी सैनी,गिरिराज सैनी ,कर्मवीर, पंडित ल
ख्मीचंद,चौधरी पूरण, पप्पू जांगड़ा, पंडित कुंदन, मदन, राजेंद्र शांडिल्य , सतीश पाराशर भी मौजूद थे। पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राजेश भाटी ने कहा कि करो योग,रहो निरोग। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है। योग हमारी प्राचीन धरोहर है। योग के माध्यम से हम निरोग रह सकते है। हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। प्रतिदिन योगाभ्यास करें। योग से बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। जिला प्रभारी अजीत भाटी, संरक्षक इंद्रजीत, तहसील प्रभारी अजय शास्त्री ने लोगों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की एक कला और विज्ञान है। योग शास्त्रों के अनुसार योग का अभ्यास व्यक्तिगत चेतना को सार्वभौमिक चेतना के साथ जोड़ता है, जो मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच एक पूर्ण सामंजस्य बैठता है। योग के आठ अंग यम,नियम,आसन,प्राणायाम,प्रत्या
No comments :