HEADLINES


More

फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने आठवीं विशाल मशाल यात्रा निकाली

Posted by : pramod goyal on : Monday, 26 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 26 मई। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा आठवीं विशाल मशाल यात्रा नीलम-बाट रोड़ स्थित एलआईसी भवन से शुरू होकर बाटा चौक तक निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा द्वारा किया गया व यात्रा की अध्यक्षता दीन दयाल गौतम ने की।

मशाल यात्रा में शामिल उपस्थित जनों को सम्बोधित

करते हुए श्री चोपड़ा ने बताया कि वह तथा संघर्ष समिति की टीम पिछले 176 दिनों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए धरना दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय भाटिया व उनकी टीम के सदस्यों के नेतृत्व में धरना शांति पूर्वक चल रहा है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मांग की है कि जब तक फरीदाबाद  में ए ग्रेड का ट्रोमा सैन्टर व श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छायंसा में ओटी आईसीयू सेवाओं को शुरू नही किया जाता जब कि धरना जारी रहेगा।
अभी तक सरकार ने सिर्फ घोषणाए ही कि है जैसे सिविल अस्पताल में आईसीयू ट्रोमा केयर सेंटर निर्माण, 4 सीएचसी मे ट्रोमा फैसलिटी देना सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 200 बेड के मातृ व शिशु अस्पताल का निर्माण करना मगर 6 महीने मे वह घोषणाए जमीन पर नही उतरी।
हां केवल सिविल अस्पताल फरीदाबाद में आईसीयू सेवाओं को शुरू किया गया है यह सेवा तो दो साल पहले शुरू हो चुकी थी लेकिन सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की अभाव में बंद पड़ी थी।
कोरोना जैसा बीमारी फैलनी शुरू हो चुकी है लेकिन स्थिति यह है कि मैंटेन्स के अभाव मे करोड़ो के उपकरण जैसे ऑक्सीजन प्लांट, डिजिटल एक्सरे, मशीन वेंटिलेटर खराब है।
साथ ही निजी अस्पताल के दलालों को सिविल अस्पताल में होने से तत्काल रोका जाए ताकि वह सिविल अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल में न ले जा सकें। वहीं सिविल अस्पताल का शव गृह का भी नवनिर्माण किया जाए।
मशाल यात्रा में क्रमश: सरदार उपकार सिंह, वीरेन्द्र तंवर, सरदार प्रीतपाल, आशीष, प्रवासी नेता संतोष यादव, हरिदत्त शर्मा, राजकुमार, राज बघेल, मनीष भारद्वाज, अवधेश ओझा, एडवोकेट एन पी सिंह, संजय पाल, फूल महेश, प्रमोद भड़ाना, सतेन्द्र शर्मा, पुरषोत्तम लाल, अनिल कुमार नेता, रियाज खान, गौरव चौधरी सहित अन्य रैफर मुक्त संघर्ष समिति से जुड़े सदस्य शामिल रहे।

No comments :

Leave a Reply