//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 19 । फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा सातवीं विशाल मशाल यात्रा एनआईटी स्थित चार-पांच के चौक से शुरू होकर एन.एच.पांच स्थित ईजी डे चौक तक निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा द्वारा किया गया।
मशाल यात्रा में शामिल उपस्थित जनोंको सम्बोधित करते हुए श्री चोपड़ा ने बताया कि वह तथा संघर्ष समिति की टीम पिछले 167 दिनों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए धरना दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय भाटिया व उनकी टीम के सदस्यों के नेतृत्व में धरना शांति पूर्वक चल रहा है।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मांग की है कि जब तक फरीदाबाद में ए ग्रेड का ट्रोमा सैन्टर, सिविल अस्पताल फरीदाबाद मै आईसयू सीसीयू शुरू नही होता सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भर्ती शुरू नही होती व श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छायंसा में ओटी आईसीयू सेवाओं को शुरू नही किया जाता जब कि धरना जारी रहेगा ।
अभी तक सरकार ने सिर्फ घोषणाए ही कि है जैसे सिविल अस्पताल मै आईसीयू ट्रोमा केयर सेंटर निर्माण 4 सीएचसी मे ट्रोमा फ़ेसलिटी देना सिविल अस्पताल फरीदाबाद मैं 200 बेड के मातृ व शिशु अस्पताल का निर्माण करना मगर 6 महीने मे वह घोषणाए जमीन पर नही उतरी ।
स्थिति यह है कि मैंटेन्स के अभाव मे करोड़ो के उपकरण जैसे ऑक्सीजन प्लांट डिजिटल एकसरे मशीन वेंटिलेटर खराब हो रहे है ।
साथ ही निजी अस्पताल के दलालों को सिविल अस्पताल में होने से तत्काल रोका जाए ताकि वह सिविल अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल में न ले जा सकें। वहीं सिविल अस्पताल का शव गृह का भी नवनिर्माण किया जाए।
मशाल यात्रा में क्रमश: सरदार उपकार सिंह, गुलशन बग्गा,अनिल कुमार नेता , परविंदर राजपाल , बलजीत सिंह अरोड़ा , गुलफाम ,इरफान ,शैली बब्बर , एन पी सिंह , राजेश अहलावत , रियाज खान , अवधेश कुमार ओझा ,दीपक झा ,राजीव बघेल , प्रमोद भड़ाना , अजय सैनी ,पुरषोत्तम लाल , प्रीतपाल , कीर्ति भड़ाना ,भारत भाटिया, फूल महेश , सतेंद्र शर्मा , अमृत लाल , मंजू , वंदना भरद्वाज , गुनगुन प्रजापति , संजय पाल वीरेन्द्र तंवर गौरव चौधरी व अन्य साथी शामिल रहे .
No comments :