HEADLINES


More

एक्सपीरियन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने द वेस्टरलीज समिति के निवासियों के साथ किया धोखा: हितेश चौधरी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 19 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम: रविवार 18 मई 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर 108 की द वेस्टरलीज सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर एक्सपीरियन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एकत्रित हुए और कड़ा विरोध किया। साथ मैं हितेश चौधरी RWA प्रधान ने बताया कि द वेस्टरलीज सोसाइटी के लोगों का कहना ओर मानना है कि बिल्डर एक्सपीरियन ने कानून का उल्लंघन किया है। और गैर


कानूनी तरीके से दूसरे बिल्डर आरओएफ डेवलपर्स को हमारी सोसाइटी के बीच से रास्ता दे दिया है जबकि आरओएफ डेवलपर्स के पास अपना रास्ता है । उसको इस्तेमाल न कर द वेस्टरलीज सोसाइटी के 12 फीट रास्ते का इस्तेमाल हो रहा है। जिससे सुरक्षा में कभी भी चूक हो सकती है। आरओएफ डेवलपर्स अपनी सोसाइटी के अंदर 500 प्लस फ्लैट बन रहा है जो इस रास्ते से गुजरने के लिए रास्ता दिया हुआ है। इसलिए हमारा सरकार से निवेदन है की तत्काल प्रभाव से आरओएफ डेवलपर्स की जांच की जाए। कि क्या आरओएफ डेवलपर्स के पास वह सारे नियमों को फॉलो करते हैं जो सरकार द्वारा बनाए गए हैं, एक बिल्डर के पास  है क्या पानी, लाइट, पानी की  निकासी ठीक-ठाक तरीके से है लोगों को रखने से पहले हितेश ने बताया कि यह सुख सुविधा जनता के लिए नहीं है परंतु अभी से उसमें लोग भाग रहने के लिए आने लगेlको जारी करने के संबंध में। यह पत्र “द वेस्टरलीज” के असली मालिकों और निवासियों की पीठ पीछे जारी किया गया था और हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित मौजूदा कानूनों, नियमों, विनियमों और प्रक्रियाओं का घोर उल्लंघन है।

 
सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ी चूक महिलाओं के साथ हो रही है जैसा कि संविधान ने बताया कि रात्रि में टहलने के दौरान आरओएफ समिति की रेजिडेंट लोग महिलाओं पर लगाते हैं लेजर लाइट । इस माहौल को देखकर कोई भी महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस नहींकरेगी। सरकार और प्रशासन से मीडिया के माध्यम से निवेदन है आरओएफ बिल्डर का नक्शा जांच पड़ताल कर उसका रास्ता उसे बताया जाए, जिससे एक्सपीरियंस बिल्डर द्वारा बनाया गया द वेस्टरलीज़” सोसाइटी के अंदर किसी दूसरे बिल्डर की या किसी भी व्यक्ति को वहां की RWA अनुमति द्वारा प्रवेश न मिले।
इन घोर उल्लंघनों के मद्देनजर, "द वेस्टरलीज" के निवासियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए गुरुग्राम के जिला न्यायालय में एक सिविल मुकदमा दायर किया गया है। समुदाय न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की गैरकानूनी कार्रवाइयों से इसके निवासियों की सुरक्षा, सुरक्षा और शांति से समझौता नहीं होता है।
साथ में मीटिंग के दौरान मौजूद रहे समिति के लोग जितेंद्र छाबड़ा, राव बलवंत, जितेंद्र लखड़ा, अधिवक्ता रजत, अधिवक्ता तनुज जागलान, विजय पायलट , सविता, डॉ आशीष, हिरेंद्र राय, मुकेश सिंघल, राजीव अरोड़ा, दीवान जी  समिति कई लोगों उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply