//# Adsense Code Here #//
गुरुग्राम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) तक पहुंचने में अब बॉर्डर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। समय में भी करीब एक घंटे की बचत होगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने गुरुवार से द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल के ट्रायल रन से इसकी शुरुआत कर दी है।
फिलहाल इसकी शुरुआत दिन में रोजाना केवल तीन घंटे के लिए की गई है। करीब 3.6 किमी लंबी इस टनल में वाहनों की ऊंचाई 4.5 मीटर तक सीमित रखी गई है। इसके अलावा बाइक, स्कूटी, तिपहिया जैसे ऑटो व ई-रिक्शा और तेल टैंकर जैसे ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहनों को टनल और अंडरपास के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
उधर, NHAI के अधिकारियों ने 5 जून तक इसके पूरी तरह संचालन शुरू करने की बात कही है।
No comments :