HEADLINES


More

वाटर डिस्पोजल पर लगेंगे मॉनिटरिंग सिस्टम:पंपिंग स्टेशन पर पानी की मिलेगी सही जानकारी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 17 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा सेक्टर 17 और सात में बने वाटर डिस्पोजल पर स्काडा बेस्ड ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम को लगाने की लागत 82 लाख रुपए बताई जा रही है। इसको लगाने वाली कंपनी को ही इसकी देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी।

बरसात का मौसम आने वाला है। इस दौरान स्मार्ट सिटी में रहने वाले लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। बारिश के पानी की निकासी के लिए सेक्टरों व अन्य एरिया में सड़कों के साथ स्ट्रॉम वाटर ड्रेन बनी हुईं हैं। यह स्ट्रॉम वाटर ड्रेन बारिश के पानी को डिस्पोजल तक ले जाने का काम करती हैं। डिस्पोजल पर पंपिंग स्टेशन बने होते हैं, जहां से पानी को पंप कर बाहर नालों व नहर में भेजा जाता है।

नगर निगम की ओर से शहर में लगभग 60 डिस्पोजल बनाए हुए हैं। बारिश के दौरान निगम के अधिकारियों को इन सब पर निगरानी रखनी होती है कि डिस्पोजल पर लगी मोटर ठीक से काम कर रही हैं या नहीं। अभी अधिकारी मैन्युअल निगरानी करते थे लेकिन अब डिस्पोजल पर नगर निगम की ओर से स्काडा बेस्ट ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के तहत कुछ मशीनें व कैमरे आदि डिस्पोजल पर लगाए जाएंगे।


जिससे की डिस्पोजल की कार्यप्रणाली पर नजर रखी जा सकेगी। इस दौरान डिस्पोजल पर कितना पानी इकट्ठा हो रहा है और कितना पानी बाहर निकाल रहा है, यह भी पता चलेगा। इस सिस्टम से डिस्पोजल पर पंपिंग स्टेशन के चालू होने, बंद होने, मोटर के चलने, कितना पानी आया, कितना बाहर गया, इसका रियल टाइम डेटा निगम अधिकारियों को ऑनलाइन मिल सकेगा। निगम अधिकारी मोबाइल एप के माध्यम से इस डाटा व स्थिति को मॉनिटर कर सकेंगे।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर विवेक गिल के अनुसार नगर निगम ने सेक्टर 17 व सात स्थित स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल पर इस सिस्टम को लगाने की तैयारी की है। सेक्टर 17 वाले डिस्पोजल पर लगभग 30 लाख रुपए और सेक्टर सात वाले डिस्पोजल पर लगभग 52 लाख रुपए में यह सिस्टम लगाए जाने हैं। इसको लेकर नगर निगम की ओर निविदा जारी कर दी गई है। इससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस बार लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

No comments :

Leave a Reply