HEADLINES


More

हरियाणा के 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, TOP 20 में 17 छोरियां

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 17 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें 92.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।  इस बार सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 96.28 प्रतिशत रहा। रिजल्ट में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। इस रिजल्ट की खास बाच ये रही किमें  टॉ


प  करने वालों में सबसे ज्यादा लड़कियांं शामिल हैं। 

बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने एग्जाम दिया था। बोर्ड की तरफ से 10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। बता दें इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 85.66% बच्चे ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर टॉप किया था।

बता दें हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में शानदार सुधार देखने को मिला। कुल पास प्रतिशत 95.22 प्रतिशत रहा, जो 2023 के 65.43 प्रतिशत  के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत ज्यादा था।

No comments :

Leave a Reply