HEADLINES


More

रेफर मुक्त अभियान संघर्ष समिति ने एनआईटी के विधायक सतीश फागना को ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 24 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 मई। रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एनआईटी-86 के विधायक  सतीश फागना के निवास पर जाकर मुलाकात की और हरियाणा विधानसभा सदन के पटल व मुख्यमंत्री नायब सैनी की डबुआ कालोनी में आयोजित जनआर्शीवाद सभा में फरीदाबाद में ट्रोमा सेन्टर व सिविल अस्पताल बादशाह खान में सुविधाएं बढ़ाने की आवाज उठाने को लेकर धन्यवाद प्रेषित किया।

आज रेफरमुक्त संघार्ष समिति ने उनको नया मांगपत्र सौंपा तथा सिविल अस्पताल बादखान की सारी समस्याओं को उनसे एक-एक कर सांझा किया।
विधायक सतीश फागना ने समिति  के संयोजक सतीश चोपड़ा को विश्वास दिलाया कि वह आगामी मंगलवार को प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेगें और फरीदाबाद जिले की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सारी समस्याओं को सांझा करेंगे व समिति के मांगपत्र को उनको सौंपेगे व जल्द समय लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री से करवाएंगे। वह समिति की हर मांग को जायज व जनहित मानते है और जनसमस्याओं के समाधान हेतु समिति का हर सम्भव सहयोग करेगें।
समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एक स्वर मे दोहराया कि जब तक छायंसा मेडिकल कोलिज मे ओटी, आईसीयू व ट्रोमा फैसलिटी व सिविल अस्पताल बादशाह खान में ट्रोमा केयर व 200 बेड के मातृ व शिशु केयर सेंटर की नींव नही रखी जाती जिले को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नही मिलते तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा संघर्ष है जो स्वास्थ सेवाओं को लेकर किया जा रहा है। पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया व उनकी टीम के नेतृत्व में 173 दिनों से सिविल अस्पताल के बाहर निरन्तर धरना चल रहा है।
फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सतीश चोपड़ा के अलावा सरदार उपकार सिंह, राज बघेल, फूल महेश, सरदार प्रीतपाल, पुरषोत्तम लाल, एन पी सिंह, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, अवधेश ओझा, गौरव चौधरी के अलावा अन्य सदस्य शामिल रहे। 


No comments :

Leave a Reply