फरीदाबाद में डीटीपी और एफएमडीए की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्रीन बेल्ट से अवैध अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 89, सेक्टर 29 और अमृता अस्पताल के पास बने मास्टर रोड के किनारे की गई।
नगर निगम फरीदाबाद, एफएमडीए और डीटीपी की टीमें शहर में अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। मास्टर रोड के पास ग्रीन बेल्ट पर स्थित एक शराब ठेके के बाहर बने खोखे को हटा दिया गया है। शराब ठेके को एक हफ्ते के भीतर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है।
डीटीपी राहुल सिंगला ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड पर 30 मीटर के दायरे में सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इस क्षेत्र में 18 मीटर ग्रीन बेल्ट और 12 मीटर सर्विस रोड का निर्माण है। तोड़फोड़ टीम ने स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हैं, वहां नोटिस जारी किए गए हैं। यदि कोई स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाता है तो प्रशासन कार्रवाई करेगा और दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।
No comments :