//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: दिसंबर 2018 में पुलिस थाना सेक्टर 58 में लक्ष्मण वासी गाँव करनेरा फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 9 दिसम्बर 2018 को राजीव कॉलोनी स्थित SBI ATM पर पैसे निकलवाने आया था, AT
M पर उसके साथ एक लडका खडा था, जिसने उसका ATM लेकर कहा कि वह पैसे निकालने में मदद करता है, फिर उसने शिकायतकर्ता का ATM कार्ड दो-तीन बार ATM के अंदर दिया तथा जाते वक्त धोखे से दुसरा ATM दे दिया तथा अपने दो अन्य साथियो के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ फरार हो गए। जिस संबंध मे थाना सेक्टर 58 मे संबंधित धाराओ मे मामला दर्ज किया गया है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए कर्ण वासी गांव फिरोजपुर आलम, पलवल हाल फरुखनगर, गुड़गांव को फरुखनगर से गिरफ्तार किया है
पुछताछ मे सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद घर से भाग गया था और अलग अलग राज्यों मे गाडी चलाने का काम करता था लेकिन अभी कुछ समय से वह गुडगांव फरूखनगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोपी पर एक POCSO एक्ट का मामला राजस्थान में भी दर्ज है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में पहले 2 अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
No comments :