हरियाणा में कोरोना का 8वां मरीज मिला है। यह मरीज पेशे से डॉक्टर हैं और दिल्ली के अस्पताल में जॉब करते हैं। वह गुरुग्राम से दिल्ली डेली अपडाउन करते हैं। सेक्टर 38 में रहने वाले डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कई दिन से बुखार हो रहा था। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर ने स्थिति देखते हुए खुद को 2 दिन से होम आइसोलेशन में रखा हुआ है। डॉक्टर की किसी दूसरे देश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
इसके साथ ही गुरुग्राम में 3 दिन के भीतर कोरोना का यह चौथा केस मिला है। नोडल अधिकारी डॉ. जेपी राजलीवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेहत विभाग ने मरीज के सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव मिला है।
गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद 3 और यमुनानगर में एक मरीज मिल चुका है। इनमें निजी अस्पताल की लेडी मैनेजर और सॉफ्टवेयर डेवलपर भी शामिल है। इन मरीजों में 4 महिलाएं शामिल हैं।
ऐसे में सरकार भी अलर्ट हो गई है। सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग शुरू करा दी गई है। रोहतक PGI में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सिविल सर्जनों को कोरोना से निपटने के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन आदि का पहले से इंतजाम करने को कहा है।
No comments :