//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने वाहन चोरी के एक मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष वासी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद ने पुलिस थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है दिनांक 28.03.2025 को समय करीब सांय 8 बजे आपना ऑटो अपने घर के बाहर गली मे खडा किया था। जो सुबह 7.00 बजे मैने अपना आटो देखा तो वहॉ पर नही था जिसे किसी अंजान व्यक्ति ने चुरा लिया था। जिस शिकायत परपुलिस थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंद व चॉद खान वासी गॉव अनखीर सुरजकुण्ड को सेक्टर 48 एरिया से ऑटो सहीत गिरफ्तार किया है
पुछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी गॉव अनखीर में रहते है तथा नशा करने के आदी है जिन्होने अपनी नशा पुर्ति के लिए ऑटो चुराया था आरोपियों ने पुछताछ मे एक और ऑटो चोरी कि वारदात का खुलासा किया है जिसको एस.जी.एम नगर B ब्लाक से चुराया था दोनो आरोपियों का पुर्व मे भी आपराधिक रिकार्ड है
No comments :