HEADLINES


More

डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 26 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने थाना छायंसा क्षेत्र के अंतर्गत हुई डकैती की वारदात को सुलझाते हुए 3 आरोपित को किया है। 



पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिओम cc cb pump   hh JLLवासी गांव अटाली ने थाना छायंसा में दी अपनी शिकायत में बतायाe कि उसकी गुप्ता होटल बल्लभगढ़ के पास परचून की दुकान है। दुकान पर उसके गांव का एक लड़का तोयस भी काम करता है। 16 मई को शिकायतकर्ता व तोयस दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव अटाली जा रहे थे। समय करीब 9:30 बजे रात जब अटाली आटा मिल के सामने पहुंचे तो उनके बराबर में दो मोटरसाइकिल वाले आये और एक आरोपी ने उसकी चलती हुई मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली, जिससे उसकी मोटरसाईकिल बंद हो गई। दोनों मोटरसाईकिल पर तीन-तीन लड़के सवार थे और उनके हाथ में हथोड़ा और लोहे की राड थी। सभी लड़कों ने उसके व तोयस के साथ मारपीट की तथा हथोड़ा व रेड से मारकर चोंट पहुंचाई। उनमें से एक लड़के ने शिकायतकर्ता की पेंट की जेब से ₹80000 से ₹100000 छीन लिये। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में डकैती की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 आरोपित पवन(19) व मोहित(19) वासियान ऊंचा गांव बल्लभगढ़ तथा फिरोज (19) वासी गढ़खेड़ा को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने अपने तीनों अन्य साथियों के साथ मिलकर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर 16 मई की रात को अटाली गांव से पहले एक मोटरसाइकिल चालक के साथ डकैती के वारदात को अंजाम दिया था। 

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ वह बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply