फरीदाबाद में एक मां के द्वारा अपने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। बच्चे को फेंकते हुए महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद से पुलिस नहर के पानी में बच्चे की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना रविवार रात 10 बजे कि है। पुलिस को सूचना मिली कि बीपीटीपी चौक पर आगरा नहर में किसी महिला ने अपने बच्चे को पानी में फेंक दिया है। बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला को हिरासत में लिया।
पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है उसका नाम मेघा है। 38 साल की मेघा फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी एच ब्लॉक की रहने वाली है और हाउस वाइफ है। 11 मई की शाम को मेघा अपने 2 साल के बेटे के साथ घर से अचानक लापता हो गई। मेघा को उसके परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चला।
मेघा को नहर पर बच्चे को पानी में फेंकते हुए एक महिला ने देख लिया। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए जा रही थी। उसने देखा कि यह बच्चे को गोद में लेकर नहर पर खड़ी हुई थी। कुछ ही समय में उसने बच्चें को नहर के पानी में फेंक दिया। जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।
इस घटना के पीछे तंत्र विद्या की भी आंशका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है। महिला ने शुरूआत में बताया था कि वह जिन्न का बच्चा था इसलिए उसको फेंक दिया। लेकिन बाद में महिला ने इस बात से इन्कार कर दिया। महिला का पति कपिल लुकरा एक निजी कंपनी मे काम करता है।
बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविन्द ने बताया कि महिला दिमागी तौर से परेशान है। जिसका पिछले काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम जांच में बच्चे को नहर के पानी में फेंकने की बात सामने आई है। अभी पानी में बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
No comments :