//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद/गुरुग्राम(14.05.2025) हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की गुरुग्राम यूनिट ने फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड थाना एरिया मे मानव रचना कॉलेज मोड के पास से अवैध नशीली दवाइयों/केपसू
लों के कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर को तस्करी मे इस्तेमाल विक्की सहित गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक धरमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरिक्षक महेंद्र अपनी टीम के साथ थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद के एरिया मे मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर अपनी विक्की पर अवैध नशीले पदार्थ दिल्ली से लेकर बड़खल – सूरजकुंड रोड से होते हुए आगे तस्करी करने जा रहा है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को अवैध नशीले कपसूलों सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बड़खल – सूरजकुंड रोड पर मानव रचना कॉलेज मोड के पास नाका लगाकर आरोपी को विक्की सहित काबू किया। आरोपी की पहचान बॉबी शर्मा पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा के रूप मे हुई। आरोपी उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाले है और फिलहाल उत्तम नगर दिल्ली मे रह रहा है। राजपत्रित अधिकारी को मोके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 24000 अवैध नशीले कपसूल बरामद हुए। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पर थाना सूरजकुंड, फरीदाबाद मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल मानस (NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
No comments :