HEADLINES


More

एचकेआरएन के मार्फत डीएचबीवीएन में लगे 162 एएलएम का सेवा विस्तार न होने से यूनियन खफा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 15 May 2025 1 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,15 मई।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मार्फत डीएचबीवीएन में लगे 162 असिस्टेंट लाइनमैन का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के लगातार किए जा रहे प्रयासों के बावजूद सेवा विस्तार नहीं हो रहा है। जिस

को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी व सर्कल सचिव कृष्ण कुमार ने निगम मैनेजमेंट को चेताया कि अगर शीघ्र सेवा विस्तार नही दिया तो मजबूरीवश कर्मचारियों को कार्यबहिष्कार कर सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि एचकेआरएन के तहत लगे 162 असिस्टेंट लाइनमैन भीषण गर्मी में अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली आपूर्ति के काम में लगे हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद पिछले डेढ़ महीने के बावजूद सेवा विस्तार नही दिया गया है। इससे सरकार व मैनेजमेंट की गंभीरता प्रदर्शित होती है। सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, यूनिट प्रधान करतार सिंह,रामकेश, भूपसिंह व दिनेश शर्मा ने बताया कि 
एचकेआरएन द्वारा 7 अप्रैल, 2025 को क्रमांक नंबर 8126 के माध्यम से सभी निगमों से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से तैनात संविदा कर्मचारियों के नवीनीकरण के संबंध में अनुबंधों के विस्तार के लिए वित्त विभाग से नए सिरे से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए थे। उपरोक्त प्राप्त पत्र के जवाब में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपना जवाब क्रमांक नंबर 130 दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को भेज दिया था कि अनुबंध कर्मियों की नियुक्ति यह प्रमाणित किया जाता है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को एचकेआरएन के माध्यम से राज्य सरकार के भीतर रिक्त पदों के विरुद्ध वेतन के लिए कोई बजटीय सहायता नहीं मिल रही है और एचकेआरएन के माध्यम से स्वीकृत पदों की अधिकतम सीमा के भीतर सभी कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है।
उसके बाद फरीदाबाद सर्कल के 913 संविदा कर्मचारियों में से 752 संविदा कर्मचारियों का 
 एचकेआरएन ने नवीनीकरण दिनांक 30 जून, 2025 तक कर दिया। मगर 161 संविदा कर्मचारियों का नवीनीकरण अभी बाकी है।कर्मचारियों के अनुबंधों का तत्काल नवीनीकरण किया जाए।

1 comments : for एचकेआरएन के मार्फत डीएचबीवीएन में लगे 162 एएलएम का सेवा विस्तार न होने से यूनियन खफा