गुड़गांव, : सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 75 पर्सेंट नंबर आने के बाद भी गुरुग्राम के एक स्टूडेंट ने टाटा प्रमांती सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या
कर ली। सीबीएसई की का परीक्षा परिणाम गत मंगलवार को जारी किया गया था। स्टूडेंट्स को 90 पर्सेंट नंबर आने की उम्मीद थी। 75 परसेंट नंबर आने के बाद वह मायूस हो गया और बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे वह बिल्डिंग से कूद गया। पुलिस ने स्टूडेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बादशाहपुर थाना पुलिस के जांच अधिकारी अशोक ने बताया कि शौर्य शांडिल्य सेक्टर-49 के एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी थी। स्टूडेंट का पिता नोएडा की कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं जबकि मां गृहिणी है। वहीं उसका बड़ा भाई अमेरिका में जॉब करता है। शौर्य का परिवार सोसायटी के टावर दो स्थित पहली मंजिल पर रहता है। बुधवार सुबह पिता ड्यूटी पर चले गए थे और घर पर मां व स्टूडेंट था। सुबह करीब 10.30 बजे वह लिफ्ट से 15वीं मंजिल पर चला गया और कूदने के बाद जब सोसायटी के लोगों को आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। इस घटना से माता-पिता सदमे में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी अंकों को लेकर प्रेशर नहीं किया था, लेकिन उसने फिर भी ऐसा कदम उठाया।
No comments :